Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी सालानपुर एरिया सचिव शेषनाथ गिरी का निधन

आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला खदान श्रमिक संगठन सालानपुर सचिव सह तृणमूल के सक्रिय नेता शेषनाथ गिरी का मंगलवार की देर रात दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने से पूरा क्षेत्र में शोक का माहौल है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को बंजेमारी स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का ताँता लगा रहा, जिसमें मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय तथा आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) साधरण साचिव हरेराम सिंह ने उन्हें नम आँखों से श्रधांजलि अर्पित किया । और कहा आज हम लोगों ने एक सच्चे जन प्रतिनिधि को खो दिया है|

61 वर्ष के होने के बावजूद भी वे सक्रीय होकर सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे| उनकी कमी पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है| स्वर्गीय शेषनाथ गिरी अपने पीछे धर्म पत्नी लालमुनी गिरी देवी, तीन पुत्र सोमनाथ गिरी, भरत गिरी समेत कन्हेया गिरी को छोड़ गए| भारत गिरी वर्तमान में बासुदेवपुर जेमारी पंचायत के उप प्रधान है|

मौके पर तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह,सशि पाण्डेय, मन्नू सिद्दीकी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे|

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by Guljar Khan