Site icon Monday Morning News Network

दौरा कर ग्रामीणों से मिले झारखण्ड जन सहयोग मोर्चा के संस्थापक किशोर कुमार तिवारी

ग्रामीणों के साथ जनसम्पर्क करते हुये केके तिवारी

गोमो : झारखण्ड जन सहयोग मोर्चा के संस्थापक किशोर कुमार तिवारी उर्फ के के तिवारी के द्वारा बुधवार को तोपचांची प्रखण्ड के कई गाँव जैसे हरिहरपुर, कोरकोट्टा ,खेसमी, गोमो का दौरा कर ग्रामीणों से मिले ।

उन्होंने जनसंपर्क कर आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों से आशीर्वाद मांगे, ग्रामीणों ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर आशीर्वाद भी दिया और उनकी सफलता की कामना की ।

साँप काटने से मृत भूनेश्वर ठाकुर के घर जाकर परिजनों से बात करते हुये केके तिवारी

शाखा टण्डा गाँव में साँप काटने से भुनेश्वर ठाकुर नामक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु की समाचार सुनकर वे पीड़ित परिवार के घर जाकर इस दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त किये एवं परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिए ।

जनसंपर्क अभियान में ,विकास चौबे, सुखदेव ठाकुर, कपिल सिंह, संतोष ठाकुर, उत्तम मण्डल, राजीव तिवारी, गोविंद मांझी, कार्तिक महतो, मो0 जलालुद्दीन, राज कुमार माथुर, छोटन गुप्ता, मुकेश प्रमाणिक, उपेन्द्र गुप्ता, प्रेम प्रकाश सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 7th, 2019 by Nazruddin Ansari