Site icon Monday Morning News Network

किउल -बिहार : आरपीएफ ने युवक को आत्महत्या से बचाया , खोया सामान ढूंढा

खोये सामान पाकर दिखाते यात्री

बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता की अगुवाई में दो अलग-अलग मामलों को लेकर इसकी मानवीय पहल पर एक यात्री को आत्महत्या करने से बचाकर उसे उसके परिजन को सौंप दिए । दूसरी ओर आमना खातून नामक महिला की खोयी जेबरात एवं नगद रूपए भी उसे सौंप कर आरपीएफ ने अपनी सामाजिक ईमानदारी की बेहतर मिशाल कायम करने में कामयाब रही है। आरपीएफ के इन वर्तावों से आम यात्रियों के साथ जनमानस में पुलिस के प्रति अपनापन का भाव बढ़ाने में मदद मिली है ।

इंस्पेक्टर श्री गुप्ता के अनुसार एक सूचना मिली कि गाड़ी न0-13332 डाउन के ईंजन पर चढकर कोई आत्महत्या करने वाला है । लखीसराय जिला अंतर्गत चानन थाना के संग्रामपुर गांव निवासी मनोज महतो के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार को आरपीएफ ने आत्महत्या करने से बचाया। उसकी जान बचाकर उसे उसके परिजन को सौंप दिए । आत्महत्या करने वाला उक्त युवक मानसिक रुप से बीमार था। दूसरी ओर आमना खातून को भी उसका सामान आरपीएफ ने सौंप दी । इस दौरान आरपीएफ के डयूटी में तैनात सुरक्षा बल भी मौजूद थे ।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi