Site icon Monday Morning News Network

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र का मिसेस सीएमडी ने किया उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम में मिसेस सीएमडी पूनम मिश्रा

पांडेश्वर -ईसीएल मुख्यालय की महिला संगठन त्रिशक्ति के तरफ से झांझरा क्षेत्र के सहयोग से लावदुआ प्रखंड के रंगामाटी गाँव में महिलाओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से हस्तशिल्प परीक्षण केंद्र का उद्घाटन ईसीएल के त्रिशक्ति की अध्यक्षा सह सीएमडी की पत्नी पूनम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलायेंँआज सभी क्षेत्रों में अपनी लोहा मनवा रही है और स्वालंबी होकर अपने परिवार के साथ समाज की सेवा कर रही है, हस्त शिल्प के माध्यम से आपलोगों को अपने पैरों पर खड़ा होकर दिखला देना है कि हमलोग किसी से कम नहीं है.

त्रिशक्ति के माध्यम से लगभग 200 महिलाओं को हस्तशिल्प का परीक्षण देकर उनको इस काबिल बनाना है कि आपके द्वारा बनाई गई साड़ी, चादर, बेड सीट पर कढ़ाई को बाजार में एक पहचान मिले और आपकी आय भी हो. इससे पहले रंगामाटी पहुँचने पर पूनम मिश्रा को झांझरा के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक की पत्नी आर. मलिक और डीजीएम की पत्नी श्रीमती शर्मा ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मिसेस सीएमडी पूनम मिश्रा ने बताया कि 25 महिलाओं की समूह को परीक्षण पहले देने के बाद बाकी महिलाओं को इसी तरह 25 समूह करके परीक्षण दिया जायेगा.

ट्रेंनिग के दौरान जो भी सामग्री लगेगी त्रिशक्ति समूह के तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा और महिलाओं को मन लगाकर ट्रेनिग करनी होगी, तभी सफलता मिलेगी. त्रिशक्ति का हर संभव सहयोग मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी निदेशक एसके झा की पत्नी अंजना झा, जेपी गुप्ता की पत्नी चंद्रा गुप्ता, कनुस्तोरिया क्षेत्र के जीएम एके धर की पत्नी अजिता धर समेत झांझरा के कार्मिक प्रबंधक एसपी राय उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 15th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent