Site icon Monday Morning News Network

आनंद महतो की उपस्थिति में मासस एवं किसान संग्राम समिति की बैठक हुयी

धनबाद : निपनिया स्कूल में मासस एवं किसान संग्राम समिति द्वारा एक बैठक रखा गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो उपस्थित हुए।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में जो राजनीतिक उथल- पुथल हो रही है एवं लोकसभा के विषय में भी चर्चा किया गया। 

तमाम नव युवकों एवं बुजुर्गों ने अपनी अपनी राय विस्तारपूर्वक सबके बीच में रखा। सभी का एक ही उद्देश्य है कि हम लोगों का गार्जियन स्वरूप आनंद बाबू को किस तरह रांची विधानसभा जीत के भेज पाए। 

कुछ सीनियर साथी ने नव युवकों को एक ही सलाह दिया कि आप सब पढ़े- लिखे समझदार है ,समय के साथ जरूर चलिए मगर सही चरित्रवान और समाज के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले व्यक्ति को जिताने का काम करें किसी भी तरह का लालच में ना पड़े क्योंकि जो भी पार्टी हैं सब के पास पैसा है, सब पूंजीवाद है, सब पैसा देकर वोट ले लेते हैं और जीतने के बाद आप सबका काम तक नहीं करते हैं, आप से बात तक नहीं करते हैं। यह सब आप लोग को ध्यान रखने का जरूरत है। 

इस बैठक में सुदाम देव, तारा पद दे, रंग लाल महतो ,भूषण महतो, सरजू महतो ,कैलाश देव, हीरालाल महतो ,भुनेश्वर महतो, मासस के प्रखंड सचिव सुनील महतो ,आमटाल से शीतल दत्ता, बेलघरिया से बबलू बावरी एवं निपनिया पंचायत से गोपाल महतो उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2019 by Pappu Ahmad