Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक कृषी कर्यालय द्वारा किसानों के बीच कृषि यंत्र वितरण

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कृषि कार्यालय क्र तत्वाधान में गुरुवार को एफएसएसएम योजना से किसानों को कृषि यंत्र दिया गया । जिसमें 3 किसानों को पॉवर टिलर, दो किसानों को पम्प सेट, दो किसान को स्प्रेयर, तथा तीन किसान को थ्रेसर मशीन दिया गया, साथ ही अन्य किसानों को डिलीवरी पाईप तथा कुदाल भी दिया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, समेत सालानपुर सहायक कृषि अधिकर्ता चन्दन कोनार ने संयुक्त रूप से कृषि यंत्र प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा किसान और कृषि से ही देश और राज्य स्वनिर्भर हो सकता है ।

पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दर्जनों योजनायें संचालित कर रही है । जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण कृषक बन्धु योजना है । कृषक योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए सालानपुर सहायक कृषि अधिकर्ता चन्दन कोनार ने कहा कृषक बन्धु निश्चित योजना के तहत जमीन मालिक को प्रति एकड़ भूमि पर प्रति वर्ष पाँच हजार की सहायता राशि दी जाती है ।

कम जमीन वाले को न्यूनतम दो हजार तथा अधिकतम पाँच हजार दो किस्तों में दिया जाएगा । इसके लिए सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायत में बारी बारी कैम्प लगाकर किसानों का नामांकन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस योजना से कृषक को कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी साथ ही क्षेत्र में हरितक्रांति अपना कृति स्थापित करने किसानों के लिए वरदान साबित होगी । मौके पर बमापदो गोराई, अमर रॉय, विश्वजीत घोष, बाबर अंसारी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे ।।

Last updated: जनवरी 31st, 2019 by Guljar Khan