Site icon Monday Morning News Network

उन्नत फसल उपज तथा अत्याधुनिक कृषि उपकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण देते कृषि विभाग के अधिकारी

रूपनारायणपुर नांदनिक प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को सालानपुर कृषि विभाग, एग्रीकल्चर टेक्नोलोजी मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा किसानों को उन्नत फसल उपज तथा अत्याधुनिक कृषि उपकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही कृषि भवन सभागार में आयोजित एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर अयोजन किया गया. इस दौरान मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण ले रहे ब्लॉक के 100 किसानों को जहाँ अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मिट्टी के पोषक तत्वों की जाँच करने की तकनीक से लैश किया गया,

किस फसल और किस खेत में कितनी खाद डालनी है इसका भी उन्हें उचित ज्ञान मिला. सालानपुर कृषि अभिकर्ता चंदन कोनार ने प्रशिक्षण देते हुए किसानों को खेती करने की पक्रिया तथा किस जमीन में कैसा फसल उगेगा उसकी जाँच की विधि समझाई. उन्होंने “आत्मा” प्रकल्प द्वारा दिए गए हॉटी कल्चर, एग्रिकल्चर, बेलडिओ, फिशरी समेत धान, गेहू, भुट्टा, केला आदि के चास के बारे में बताया. उन्होंने हंस, मुर्गी, मछली पालन की भी जानकारी दी. कृषि में किसान को मिट्टी में बोरन की मात्रा की जाँच करने के तरीके उन्हें बताए गए.

इसके बाद अत्याधुनिक मशीनों व रसायन के माध्यम से किसानों को मिट्टी में मौजूद बोरन की मात्रा निर्धारित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. किसानों को अलग-अलग ऋतुओं में किस तरह नर्सरी बेड बनाई जाती है, इसकी जानकारी दी, साथ ही रोपणी विधि भी बताई गई. उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. सालानपुर ब्लॉक कृषि पदाधिकारी चंदन कोनार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं चल रही है. जिसका किसानों को फायदा उठाना चाहिए. रबी हो या खरीफ फसलें जिला कृषि विभाग किसानों के हित में काम कर रही है.

वर्तमान में जिले में कृषि यांत्रिकीकरण को सफल बनाने के लिए किसान आगे आएं. विभाग उनकी सेवा के लिए तत्पर है. आत्मा के जरिए किसानों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए. मौके पर धरसपुर कित्तन शाला के शुभाष मन्डल एवं हरजीत नंदी को नूनयतम दामो पर पम्प सेट दिया गया. इस अनुष्ठान के साथ-साथ “आत्मा” के तहत सालानपुर ब्लॉक स्थित बृंदावनी में एक पोली हाउस का उद्घाटन किया गया. सबुज साथी नामक एक समूह द्वारा इसे देखभाल करने के लिए सौंपा गया.

इस पोली हाउस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सालानपुर प्रखंड अधिकारी तपन सरकार एवं सालानपुर ब्लॉक सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने इस पोली हाउस का उद्घाटन किया. इस मौके पर सालानपुर सह-सभापति श्यामल मजूमदार, जिलापरिषद मोo आरमान, कैलाशपति मण्डल, काजी साकिर हुसेन (एडीएएसएम, दुर्गापुर), मिलन मण्डल (एडीए दुर्गापुर), उदयन दास (बी.टी.एम.आत्मा) सूरज प्रसाद नुनिया, समेत ब्लॉक के 11 पंचायत के प्रधान उप-प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2018 by kajal Mitra