Site icon Monday Morning News Network

कृषि क्षेत्र में सालानपुर ब्लॉक का निरंतर हो रहा विकास – विधान उपाध्याय

किसान को ट्रेक्टर का चाबी सौपते विधायक विधान उपाध्याय

सालानपुर -प्रखंड के 11 पंचायतों के किसान को लेकर रूपनारायणपुर स्थित नांदनिक प्रेक्षागृह में मंगलवार की सुबह भूमि संरक्षण एवं कृषि विभाग सालानपुर द्वारा क्षेत्र में कृषकों की सहायता कर उत्तम किस्म की कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि यंत्र मुहैया करवाया गया। मुहैया करवाए गए कृषि यंत्रों में मुख्य रूप से एक ट्रैक्टर, एक पम्प सेट, एक पॉवर टिलर, पॉवर बिडर, पॉवर स्प्रेयर, 10 स्प्रेमशिन, थ्रेसर, हैरो, जल संगवहन पाइप, कल्टीवेटर सहित छोटे-बड़े दर्जनों उपकरण शामिल हैं, जिसका उपयोग करके क्षेत्र के किसान अपनी कृषि को उत्तम एवं सुगम बना सकते हैं।

सालानपुर ब्लॉक कृषि अधिकर्ता चंदन कोनार ने बताया कि विभाग द्वारा दी गई कुल 29 किसान को कृषि यंत्र दिए गए, जिसमें सरकारी सहायता की राशि लगभग 4 लाख रुपए है, जिसका क्षेत्र के कृषक उपयोग कर अपने कृषि पैदावार को बढ़ा सकेंगे। कृषि दफ्तर द्वारा दुर्गा प्रसाद तिवारी को ट्रैक्टर दिया गया, जिसमें विभाग द्वारा दिए गए कृषि उपकरणों का सिर्फ एक मात्र उद्देश्य क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देना है, जो गरीब किसान कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते हैं वे उक्त पैक्स से एक न्यूनतम भाड़ा देकर उस उपकरण का उपयोग कर अपनी खेती को बढ़ावा दे सकते हैं।

कृषि यंत्र का वितरण बाराबनी के विधायक ने किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि सरकार सभी गरीब किसानो एवं मजदूरो के लिए कई तरह का स्किम चालू किया है, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड,जिससे कृषक को कम दामो में कृषि सामान मिल सकते है । इसिलए सभी किसान भाई जागरूक हो तथा अपना अधिकार लें। वर्तमान सरकार गरीब, वंचित पीड़ित, शोषित को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है। इसीलिए प्रखंड में कृषि यंत्र का वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है। यह मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सालानपुर प्रखंड के ब्लॉक सभापति श्यामल मजूमदार, सब डिविजन कृषि अधिकर्ता काजी साखिर हुसेन, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दो जिलापरिषद असित सिंह, मोoआरमान, परीक्षित मांझी समेत किसान मित्र परिमल बाउरी, राजेश माजी, गणेश टुडू, जाकिर अन्सारी, अरुण कुम्भकार,जय गोपाल माजी, मोoजाफर आली आदि उपस्थित थे। इस दौरान चंदन कोनार ने बताया कि आधुनिक खेती के युग में बैलों से खेती करने का चलन लगभग खत्म हो गया है। खेती के लिए अब नए नए कृषि यंत्र आ रहे हैं और इन यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इन पर छूट दे रही है।

जिससे किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। यदि किसान कोई भी कृषि यंत्र खरीदता है तो उस पर 20 से 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें खेत की खसरा-खतौनी, आधार कार्ड एवं बैंक खाते की छायाप्रति देना होता है। बड़े किसान को ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपए की छूट एवं छोटे किसान एवं महिला को1.25 लाख की छूट दी जा रही है। इसके बाद किसान किसी भी डीलर से उपयोग के यंत्र को खरीद सकता है, और उसकी सब्सिडी खाते में एक माह के भीतर आ जाती है।

Last updated: अगस्त 21st, 2018 by kajal Mitra