Site icon Monday Morning News Network

रेलवे फाटक उखाड़े जाने के खिलाफ किसान मोर्चा ने प्रभारी डीआरएम को सौंपा शिकायत पत्र

प्रभारी डीआरएम को शिकायत पत्र सौंपते किसान मोर्चा प्रतिनिधि मण्डल के साथ दीप नारायण सिंह

गोमो: किसान नेता दीपनारायण सिंह, के अगुवाई में ग्रामीण एकता मंच, कोड़ाडीह के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद डी आर एम के बाहर रहने के कारण प्रभारी डी आर एम एस के प्रसाद और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि -व्यवस्था) राकेश कुमार दूबे को पत्र सौंपा ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान सिंह ने कहा कि धनबाद -गोमो रेलखंड पर अवस्थित गेट नंबर (L.C.No.-8C/E )जो कोडाडीह मौजा में है । वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना फाटक को उखाड़ना किसान -मजदूर के साथ छल करना है। धनबाद-गोमो रेल खंड पर अवस्थित गेट जो कोडाडीह मौजा में है ।

दोनों छोर के दर्जनों गाँव के लोगों को आपस में जोड़ती है । इस गेट से कोडाडीह, सिसकारी ,फुलवार ,बरवाडीह रंगुनीबाड़ी ,श्यामडीह, गोपालपुर आदि दर्जनों गाँव के किसान एक छोर से दूसरे छोर तक ट्रैक्टर, हल -बैल लेकर लगभग सैकड़ों एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। साथ ही साथ उपज की गई फसल का ढुलाई भी इसी फाटक के माध्यम से किया जाता है ।

लगभग हजारों की संख्या में लोग इसी मार्ग से खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं । लेकिन इस फाटक को बंद होने से हजारों किसानों का लगभग सैकड़ों एकड़ भूमि खेती होने से वंचित हो जाएगी। पूर्व में भी इस फाटक को उखाड़ने का प्रयास किया गया था। जिसे लेकर पत्र के माध्यम से रेल मंत्री, कृषि मंत्री के अलावा रेलवे के वरीय अधिकारियों से इस घटना को अवगत कराया गया था । लेकिन बार-बार इस तरह की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों के साथ मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है । जो किसी भी प्रकार से शोभनीय नहीं है।

ये गेट लगभग 2 वर्षों से बंद है जिससे किसानों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस विषय को बार -बार मौखिक और लिखित रूप से वरीय रेल अधिकारियों को अवगत कराया गया है । इस विषय को गंभीरता से लेते हुए किसान -मजदूर के हित में ठोस पहल की जाय।

प्रतिनिधि मंडल में सुखदेव शर्मा ,सुनील देशवाली मिट्ठू रजवार ,मनोज शर्मा ,रामचंद्र मिस्त्री ,संजय मंडल, इंद्रजीत मंडल ,सुधीर मंडल ,सुरेश देशवाली ,विनय देशवाली, पंकज पांडे ,मनोज देशवाली ,कैलाश रजवार ,गौतम रजवार ,पवन मंडल आदि थे।

Last updated: जुलाई 3rd, 2019 by Nazruddin Ansari