गोमो : किसान मोर्चा और यूथ फ़ोर्स की संयुक्त बैठक तोपचांची प्रखण्ड के हरिहरपुर गाँव में हुई।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित “किसान नेता” किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रधान संयोजक यूथ फोर्स दीपनारायण सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान दीपनारायणसिंह ने कहा कि यूथ फोर्स मजदूर -किसान, छात्र -नौजवान, साथियों के लिए एक सशक्त मंच है जहाँ सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र, समाज की किसी भी समस्या का समाधान के लिए डटकर संघर्ष कर सकते है।
आने वाले समय में यूथ फोर्स क्षेत्र के सभी समस्याओं को चिन्हित कर उसके निदान के लिए हर संभव संघर्ष करेगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी, जिसे उन्होंने पूरा करने का भरोसा भी दिलाया । बैठक में प्रखण्ड के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।