Site icon Monday Morning News Network

धनबाद लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद ने भरा पर्चा , गुटबाजी से इन्कार

kirti-azad-filed-nomination

रिटर्निंग अधिकारी को पर्चा जमा देते हुये किर्ति आजाद

धनबाद लोकसभा सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर गुटबाजी की बातों से इंकार किया और कहा कि धनबाद की जनता से आपार प्यार मिला.

कॉंग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद उपायुक्त के समक्ष कर दिया. नामांकन में कोई बड़े नेता शामिल नहीं हुए. कीर्ति झा के साथ पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष बजेन्द्र सिंह के साथ महागठबंधन के नेता और मासस के विधायक अरूप चटर्जी शामिल हुए.

बता दें कि है कि कीर्ति झा आजाद ने महागठबंधन के सभी नेताओं के साथ-साथ अपने नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भी आने की बात कही थी. लेकिन बड़े नेताओं में से एक भी नेता इनके नामांकन में शामिल नहीं हुए.

नामांकन के बाद कीर्ति आजाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिल पाई जिसकी वजह से यह दोनों नेता नामांकन में शामिल नहीं हो सके. वहीं, जानकारों का कहना है कि गोड्डा में साझा सभा इन दोनों नेताओं की थी जिस कारण वह धनबाद नहीं आ पाए. कीर्ति आजाद ने कॉंग्रेस में हो रही गुटबाजी को लेकर कहा कि उन्हें किसी से बैर नहीं है. और वह सबका आशीर्वाद चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद धनबाद से मिल रहा है जिससे उनका मन गदगद है.

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Pappu Ahmad