Site icon Monday Morning News Network

सेल्फी लेने के दौरान नौकाविहार से डूबकर युवक की मौत

सेल्फी लेने के दौरान युवक की डूब कर मौत

मैथन डैम में मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे नौकाविहार करने के दौरान एक युवक की  मौत हो गयी।
बताया जाता है कि सेल्फी लेने के क्रम में युवक की डैम में गिरने से डूबकर मौत हो गयी।

शव नहीं हुआ बरामद

स्थानीय प्रशासन ने कल देर रात तक शव को ढूँढ़ने की कोशिश की
लेकिन रात हो जाने के कारण शव को ढूँढ़ने का काम रोकना पड़ा ।

आपदा प्रबंधन टीम लगी है शव को खोजने में

शव को ढूँढ़ने के लिए बुधवार की दोपहर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आपदा प्रवंधन टीम को बुलाया गया।
लेकिन शाम तक शव को ढूँढ़ा नहीं जा सका ।
स्थानीय नाविकों के मदद से शव की खोजबीन जारी है।

सभी अधिकारीगण पहुंचे घटना स्थल पर

घटना का जायजा लेते धनबाद एसडीओ राजेश कुमार, निरसा विधायक अरूप चटर्जी

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद एसडीओ राजेश कुमार,निरसा विधायक अरूप चटर्जी, एगारकुंड प्रखण्ड बीडीओ अनंत कुमार , मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा घटना स्थल पर पहुंचे।

परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है

वे कल शाम से ही मैथन डैम पर डेरा डाले हुए हैं।
घटना की खबर मिलने के बाद से ही मृतक के परिजन एवं सिख समाज के सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
विधायक अरूप चटर्जी ने मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में संयम रखने को कहा और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

मृतक का नाम हरजीत सिंह(35) है, छ: माह पहले ही उसकी शादी हुई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक निरसा थाना के गोपालपुरा कालोनी निवासी हरिजीत सिंह है।
वह एच डी एफ सी बैंक में कार्यरत है और उसके पिता योगेन्दर सिंह ई सी एल कर्मचारी है।

मित्रों के साथ मैथन डैम आए थे नौकायन करने

बताया जाता है कि वह मंगलवार को ही राँची से घर आया था और शाम को अपने चार अन्य मित्रों अमित तिवारी, संतोष कुमार, करणजीत सिंह एवं महेन्द्र सिंह के साथ मैथन डैम पर नौकायन करने आया था।

सेल्फी को बताया जा रहा है कारण, हरजीत के डूबते ही भाग खड़े हुये सभी मित्र

नौकायन के दौरान सभी पाँचो लोग पूरी तरह शराब के नशे में थे।
उसके पानी में गिरने के बाद उसके साथी बिना किसी को सूचित किए भाग खड़े हुए।
खोजबीन जारी है और मैथन पुलिस ने चारो लोगों को हिरासत में ले लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के नशे में सेल्फी लेने के दौरान हरजीत का संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गया।

-गुलजार खान (कल्यानेश्वरी)


 

 

Last updated: अगस्त 20th, 2017 by Pankaj Chandravancee