Site icon Monday Morning News Network

अस्पताल में पड़ा है किडनी मरीज, रांची रिम्स रेफर, नहीं दे रहे हैं एंबुलेंस

kidney-patient-suffering-lack-of-ambulance

धनबाद पीएमसीएच अस्पताल में एम्बुलेंस के इंतजार में पड़ा किडनी मरीज

108 पर एंबुलेंस मांगने पर कर रहे हैं टाल मटोल

धनबाद बरवाअड्डा के रहने वाले दिलीप विश्वकर्मा का किडनी खराब है और पीएमसीएच में डाइलेसिस की मशीन भी खराब है । डॉक्टर ने उन्हें रांची रिम्स रेफर किया है दिलीप विश्वकर्मा अत्यंत गरीब असहाय व्यक्ति है । 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मांगने पर कर रहे हैं टालमटोल । गाड़ी रहते हुए भी नहीं दे रहे हैं । सरकार की यह व्यवस्था गरीब आदमी को नहीं मिल रही है । दिलीप विश्कर्मा पीएमसीएच धनबाद आईसीयू में बेड नंबर 5 में एडमिट है उन्हें कोई मदद नहीं मिल रहा है । न किसी सांसद, न विधायक और न किसी समाजसेवी संस्था अभी तक इस गरीब मरीज के लिए आगे आए हैं।

दिलीप विश्वकर्मा धनबाद के बरवाअड्डा के रहने वाले है । इनकी किडनी खराब हो गयी है और गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इन्हें डायलिसिस के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था । डॉ० बोल रहे है कि यहाँ डायलिसिस मशीन खराब है । रिम्स रांची ले जाना होगा । उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है । 108 में कॉल करने के बाद वे लोग बोल रहे है कि प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाये ये गरीब आदमी कहाँ से पैसा लाएगा प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए । इलाज के अभाव में पीएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ने के लिए विवश है दिलीप विश्वकर्म ।

Last updated: मार्च 23rd, 2019 by Pappu Ahmad