Site icon Monday Morning News Network

खुट्टा गाड़कर आम मजदूरों के साथ खड़ा हूँ —- शैलेन्द्र सिंह ( नीवर्तमान पार्षद )

झरिया — ऐना के RK माइंस में अनिश्चितकालीन चक्का हुआ जाम, नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने प्रबंधन पर कोयला चोरी और आम मजदूरों के साथ वादाखिलाफ़ी का लगाया आरोप वही पार्षद महोदय ने इस मौके पर मीडिया बंधुओ से बात करते हुए कहा हैँ कि जबतक प्रबंधक अपनी मनमानी करता रहेगा मैं भी खुट्टा गाड़कर आम मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा जबकि मैंने इस विषय को लेकर पहले भी आलाधिकारी को अवगत करा चूका हूँ कि आएदिन R K माइंस में कोयले की कालाबाजारी चरम पर हैँ और मजदूरों की लगातार उपेक्षा की जा रही हैँ जिसका की हमलोग पुरजोर विरोध करते थे और आगे भी करते रहेंगे और जबतक प्रबंधन हमारी बातों को नहीं मान लेता ये आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी,

Last updated: अक्टूबर 9th, 2025 by Arun Kumar