Site icon Monday Morning News Network

मजदूर संगठन एचएमएस के खुट्टाडीह ओसीपी यूनिट ने बाँटा खाद्य सामग्री

कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन में जरूर तमन्द लोगों को सेवा करने की अपनी भावना को जारी रखते हुए केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के खुट्टाडीह ओसीपी यूनिट के तरफ से लगभग 450 जरूररतमन्दों के बीच आटा आलू सरसो तेल नमक मास्क और साबुन का वितरण किया ।

जबकि ओसीपी में कार्यरत सभी कर्मियों को मास्क और साबुन का वितरण किया ।वितरण कार्य का शुभारंभ एचएमएस के केंद्रीय नेता उमेश मिश्रा ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार प्रबंधक अनिल कुमार कार्मिक प्रबंधक फणीन्द्र सिंह और टीएमसी नेता किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर एचएमएस नेता ने कहा कि राज्य नेत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेणा विधायक जितेंद्र तिवारी की पहल और महामंत्री एसके पांडेय की अनुमति से कर्मियों की आर्थिक सहयोग से जरूररतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री के साथ साबुन मास्क का वितरण किया गया और यह कार्यक्रम सभी कोलियरी यूनिटों में चलाया जायेगा ।

सुकबाजार बेलपहाड़ी बाउरी पड़ा केन्द्रा समेत आसपास से चिन्हित किये गये परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया ।

ओसीपी के एचएमएस नेता रूपचंद मंडल अनिरुद्ध सिंह श्रीराम सिंह रमेश सिंह के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष झगरू सिंह ने कहा कि लॉक डाउन बढ़ने की स्थिति में एचएमएस अपनी सेवा करने की कार्य को और बढ़ायेगी ।

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent