पांडेश्वर । सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत खुट्टाडीह ओसीपी में गुरुवार को काजोड़ा क्षेत्र के माधवपुर कोलियरी के डीजीएम के राम अवतार राम के नेतृत्व में आयी अधिकारियों की टीम और डीजीएमएस बीबी शातिर और आईएसओ की टीम ने ओसीपी का निरीक्षण किया।
इससे पहले खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार प्रबंधक अनिल कुमार , अभियंता डी दास,सुरक्षा अधिकारी (खनन)सुब्रतो पाल , सर्बेयर मातादीन पासी ,अभियंता विप्लव दास, एस प्रधान, वित्त प्रबंधक तापस राय ,विमल बंसल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल का गुलदस्ता देकर किया । अपने संबोधन में डीजीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि खदान में सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही कोयला उत्पादन किया जाता है । वर्षों भर अपने कर्मियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है, ताकि सुरक्षित होकर कोयला उत्पादन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा इंतजामो का जायजा लेने आयी टीम द्वारा जो भी खामियाँ दिखाई जायेगी उसमें सुधार किया जायेगा और सभी को खदान में सुरक्षित होकर कार्य करने के लिये जागरूक किया जायेगा।