Site icon Monday Morning News Network

ख़ुशी के साथ मायूसी

नियामतपुर -मुहं को आया और हाथ ना लगा, वाली कहावात आज भाजपा पर सटीक बैठी. दरअसल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव का आज परिणाम घोषित होना था. सुबह से ही देशभर की निगाहें इस परिणाम पर टिकी थी. खासकर भाजपाई काफी उत्साहित थे. क्योंकि भाजपा के मतों में वृद्धि हो रही थी. इसे देखते हुए शहर में भाजपाइयो द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जमकर खुशियाँ मनाई जाने लगी. कुल्टी ब्लॉक के नियामतपुर स्थित भाजपा सेन्ट्रल कार्यालय में भाजपा समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही सभी मिलकर पटाखे छोड़ने लगे. एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए गले मिले और मिठाइयाँ खिलाई. काफी खुशनुमा माहौल बन गया था. लेकिन अचानक से भाजपा की बढ़त स्थिर हो गई और सरकार बनाने के लिए जितनी सीटें चाहिए थी उससे पीछे रह गई. कांग्रेस ने जेडी (एस) को समर्थन देकर सरकार बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद भाजपा समर्थकों की ख़ुशी धरी की धरी रह गई और सभी मुस्कुराते हुए चहरे मुर्झा गए. जानकारी के अनुसार कुल्टी ब्लॉक के भाजपा नेताओं व समर्थकों ने अत्याधिक आत्मविश्वास के साथ जश्न मनाने के लिए काफी तैयारियाँ कर रखी थी. महंगे पटाखों के साथ ही गुलाल व मिठाईयों की व्यवस्था थी और जमकर इसका उपयोग भी किया जा रहा था. लेकिन अचानक से सब चौपट हो गया और जश्न, गम में बदल गई.

Last updated: मई 15th, 2018 by News Desk