Site icon Monday Morning News Network

पुणे में बालगोकुलम ने खो खो का आयोजन किया

जीत के बाद खुशी का इजहार करते विजेता टीम के बच्चे

जीत के बाद खुशी का इजहार करते विजेता टीम के बच्चे

बालगोकुलम एक सामाजिक सन्गठन है जो विविध विभगो तथा सोसाइटीज मे अलग अलग खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते है. पुणे के हड़पसर विभाग के रुनवल सेगुल सोसाइटी मे राज,उदय और अभय जाधव की माध्यम से बालगोकुलम ने खो खो का आयोजन किया था. खो खो एक प्रचलित भारतीय खेल है । आज के मोबाइल के युग में इस तरह के खेल आवश्यक हैं जिसमें बच्चे कुछ समय के लिए चार दिवारी से निकल कर अपना मनोरंजन करते हैं।।

चैम्पियनशिप भी जीतेंगे

बालगोकुलम ने खो खो प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसंबर को एसआरपीएफ ग्राउंड हड़पसर में किया था. उस प्रतियोगिता मे पुणे पूर्व विभाग से 5 राउंड जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. ये टीम अब पुणे चैम्पियनशिप के लिये खेलेगी. जीती हुई टीम के सदस्य आदित्य इनामदार, यशवर्धन,आर्यन गयक्वाड़, सुजल आचम, उज़ेर , हर्ष शेजुल,क्रुतग्या,जय जाधव और क्रिश ने चैम्पियनशिप में जीत हासिल करने का उत्साह दिखाया ।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by Jiban Majumdar