पुणे में बालगोकुलम ने खो खो का आयोजन किया

जीत के बाद खुशी का इजहार करते विजेता टीम के बच्चे

बालगोकुलम एक सामाजिक सन्गठन है जो विविध विभगो तथा सोसाइटीज मे अलग अलग खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते है. पुणे के हड़पसर विभाग के रुनवल सेगुल सोसाइटी मे राज,उदय और अभय जाधव की माध्यम से बालगोकुलम ने खो खो का आयोजन किया था. खो खो एक प्रचलित भारतीय खेल है । आज के मोबाइल के युग में इस तरह के खेल आवश्यक हैं जिसमें बच्चे कुछ समय के लिए चार दिवारी से निकल कर अपना मनोरंजन करते हैं।।

चैम्पियनशिप भी जीतेंगे

बालगोकुलम ने खो खो प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसंबर को एसआरपीएफ ग्राउंड हड़पसर में किया था. उस प्रतियोगिता मे पुणे पूर्व विभाग से 5 राउंड जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. ये टीम अब पुणे चैम्पियनशिप के लिये खेलेगी. जीती हुई टीम के सदस्य आदित्य इनामदार, यशवर्धन,आर्यन गयक्वाड़, सुजल आचम, उज़ेर , हर्ष शेजुल,क्रुतग्या,जय जाधव और क्रिश ने चैम्पियनशिप में जीत हासिल करने का उत्साह दिखाया ।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by Jiban Majumdar

Jiban Majumdar
Columnist from Pune (Maharashtra) Active in generating Social Awareness campaign
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।