Site icon Monday Morning News Network

यूबीआई बैंक में चोरी का प्रयास, असफल

रानीगंज थाना अंतर्गत चेलोद स्थिति यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में बीते रात चोरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक राहुल भास्कर ने बताया चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। खबर पाकर नीमचा पुलिस फाड़ि प्रभारी विजय दलपती घटनास्थल पहुँचे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्ट्राइक होने के कारण बैंक बंद थी।

स्थानीय लोगों ने देखा कि बैंक के पिछले हिस्से का खिड़की टूटा हुआ है, बैंक में लगा सायरन के तार भी काट दिए गए हैं। इसकी खबर स्थानीय लोगों ने नीमचा पुलिस फाड़ि को दिया। फांड़ी प्रभारी विजय दलपती ने इसकी खबर बैंक के प्रबंधक को दिया। खबर पाकर बैंक में कार्य करने वाले स्थानीय कर्मी एवं प्रबंधक राहुल भास्कर भी बैंक पहुँचकर बैंक की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने बैंक में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना पाए जाने पर राहत की सांस ली।

ज्ञात हो कि यह बैंक चलोद बाजार के मध्य स्थित है, इसके बावजूद भी चोरों ने इस तरह का प्रयास किया,यह एक प्रश्न चिन्ह है। बैंक के सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न उठाया जा रहा है कि क्या रात में नाइट गार्ड मौजूद नहीं थे। ज्ञात हो कि रानीगंज थाना अंतर्गत रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित कैनेरा बैंक में बीते मार्च माह में 23 लाख रुपयों की डकैती दिनदहाड़े हो गई थी। इसके बावजूद भी बैंक प्रबंधन या पुलिस प्रशासन बैंक के सुरक्षा को लेकर उदासीन है।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Raniganj correspondent