Site icon Monday Morning News Network

कन्याश्री के तरह फ़ुटबाल में भी पश्चिम बंगाल दुनिया में नाम करेगा : कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा

क्लब के प्रतिनिधि को फुटबॉल प्रदान करते आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा

क्लब के प्रतिनिधि को फुटबॉल प्रदान करते आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से फुटबॉल वितरण

दुर्गापुर: सोमवार(9 अक्टूबर) की शाम को राज्य सरकार के खेलश्री योजना के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ओर से दुर्गापुर थाना प्रांगण में एक कार्यक्रम के तहत खेल को बढ़वा देने के उद्देश्य से शिल्पांचल सहित आसपास के इलाके के विभिन् क्लबों और स्कूलों के प्रतिनिधियों को फुटबॉल दिया गया।

कन्याश्री के ही तरह फ़ुटबाल में भी पश्चिम बंगाल पूरी दुनिया में भारत का सर ऊंचा करेगा : कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा

कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फुटबॉल को बढ़वा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के क्लबों और स्कूलों के युवा वर्ग को फुटबॉल के प्रति उत्साह और लगाव लाने की एक पहल कर रही है, जैसे राज्य कन्याश्री योजना पूरे विश्व में नाम स्थापित की है ठीक उसी प्रकार से एक दिन बंगाल के खिलाड़ी फुटबॉल में भी भारत के लिए फुटबॉल विश्व कप में अपने जगह और पहचान बनाने में कामयाब होंगे,उन्होंने कहा कि फुटबॉल राज्य का लोकप्रिय खेल माना जाता रहा है, उसी खेल को बढ़वा देने के लिए मुख्यमंत्री का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है.

112 क्लब और 19 स्कूल के प्रतिनिधियों को फुटबॉल प्रदान किया गया

मुमताज संघमिता चौधरी ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ही खेल श्री फुटबॉल का आयोजन किया है . जो युवा वर्ग खेल से दूर होते जा रहे थे उन लोगों को खेल में फिर से वापस लाने के लिए ही इस तरह की योजनाएं चालू की है जो सराहनीय कदम है . खेल के साथ साथ शरीर स्वस्थ रहता है इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेन पाल,अ डडा के सीईओ एस अरूण प्रसाद,संसद डाॅ मुमताज संघमिता चौधरी,डीसी हेड क्वार्टर अवधेश पाठक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Last updated: अक्टूबर 13th, 2017 by Durgapur Correspondent