Site icon Monday Morning News Network

पढ़ाई के साथ खेल-कूद को भी बढ़ावा दे -मनोरंजन मंडल

वक्तव्य देते पांडेश्वर थाना प्रभारी

श्यामला पंचायत के सभी 12 प्राईमरी स्कूलों का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन श्यामला मैदान में किया गया. जिसमें सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओंने दौड़, लम्बी कूद, थ्रो समेत अन्य खेलों का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन तो होता ही है, लेकिन खेल के प्रति छात्र -छात्राओंमें उत्साह हरदम भरने की जरूरत है.

पढ़ाई के साथ खेल-कूद होने से छात्र-छात्राओंकी दिमागी संतुलन ठीक रहता है. शरीर स्वस्थ्य रहता है. इसलिये सभी स्कूलों को चाहिए कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद को भी बढ़ावा दे और प्रतिभा को निखारे. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी छात्र-छात्राओंको चॉकलेट बैलून देने के साथ 5 हजार का अनुदान स्कूल को दिया. कार्यक्रम के दौरान टीएमसी नेता सिद्धार्थ राणा, जिला परिषद सदस्य बकुल मण्डल, पंचायत सदस्य टिंकू मिया, टीएमसी नेता असित मण्डल, लालटू काजी समेत अन्य उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 27th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent