Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल अंतर क्षेत्रीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

ईसीएल अंतर क्षेत्रीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन झांझरा क्षेत्र के खुदीराम बोस खेल मैदान में ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन और क्षेत्र के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक ने मशाल जलाकर और झंडातोलन करके किया। इस अवसर पर कार्मिक निदेशक को शानदार ढंग से स्वागत किया गया।

नृत्य के साथ कलाकारों ने उन्हें खेल मैदान में प्रवेश कराया और डीएवी झांझरा के छात्र-छात्राओंऔर शिक्षकों ने भी निदेशक का स्वागत किया। कार्मिक निदेशक ने शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाया। इस अवसर पर कार्मिक निदेशक ने खेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 2018 और 2019 का ईसीएल अंतर क्षेत्रीय 64 खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करता हूँ और रानीगंज रेफरी एसोसिएशन को खेल संचालन करने को कहता हूँ।

इससे पहले क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कार्मिक निदेशक को पौधा देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में ईसीएल के सभी क्षेत्रों के श्रमिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। दो दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन झांझरा के डीजीएम एके शर्मा, प्रबंधक प्रवीर मण्डल, सोनपुर बाज़ारी के कार्मिक प्रबंधक पीके श्रीवास्तव, पांडेश्वर के मंजूर आलम,झांझरा के पीके राय, मजदूर नेता नागेंद्र सिंह, तापस घोष, उज्ववल चटर्जी, शबे आलम, नसरुद्दीन मियाँ समेत अन्य अधिकारी और सभी मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent