Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में दो दिवसीय श्री श्याम अरदास महोत्सव

रानीगंज :- श्री श्याम बाल मंडल, रानीगंज की ओर से दो दिवसीय श्री श्याम अरदास महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ हुई. आकर्षण झांकी व निशान यात्रा निकाली गई थी. वहीं दूसरे दिन गुरुवार को यहां भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें दूर-दराज के सुप्रसिद्ध भजन गायकगण उपस्थित हुए. जिसमें प्रमुख रुप से चंडीगढ़ के भजन गायक कन्हैया मित्तल, सूरजगढ़ राजस्थान के सुनील शर्मा, सूरजगढ़ के दिनु इंदोरिया हिस्सा लिया और भजनों की प्रस्तुति की.

रात भर कीर्तन चलता रहा

इस मौके पर बर्नपुर के नरसिंह बांध बालाजी धाम के प्रमुख संतोष भाई जी के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का संगीतमय प्रस्तुति एवं सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया. रात भर हरे कृष्णा ग्रुप की ओर से कीर्तन का दौर चलता रहा.दो दिनों तक रानीगंज का पूरा शहर मानव श्याम भक्त के रस में डूब चुका है. भक्ति गीतों और श्याम प्रभु के भजनों से पूरा शहर गूंज उठा है. इस अवसर पर बुधवार को एक निशान यात्रा एवम् शोभायात्रा निकाली गई थी। स्त्री पुरुष श्याम भक्त हाथो में श्याम बाबा का ध्वजा लिए हुए सीआर रोड स्तिथ श्री श्री सीताराम जी मंदिर से श्री अमृत कुञ्ज श्री श्याम मंदिर निर्माण स्थल तक भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए.

बुधवार को निकाली गयी थी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा में झूमते भक्तगण

इस शोभायात्रा में एक और जहां घोड़े की बग्गी में सवार राधा कृष्ण ,शिव पार्वती बजरंगबली की भव्य झांकी इस शोभा यात्रा को चार चांद लगा रहे थे, वही यह शोभा यात्रा जब डलपति मोड़ पर पहुंची तो वहां के श्याम भक्त चीकू गनेरीवाल सतीश खेमका द्वारा भव्य स्वागत शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में भक्तों का किया गया।

रानीगंज के लोग धर्म पारायण हैं- संगीता सारडा

इस अवसर पर रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रानीगंज एक धार्मिक स्थल है यहां के लोग धर्मपरायण है एवं धर्म के प्रति लोगों का आस्था है श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से रानीगंज की धरती श्याम मय हो गई. इस अवसर पर 108 फीट का फूल का माला श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया गया. वही इस अवसर पर अबीर-गुलाल से पूरा शहर रंग उठा. यह शोभा यात्रा अंजना के समीप श्री श्याम मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंची. दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के आयोजक मंडली के सदस्य विनोद बंसल ने बताया कि दो दिवसीय यह कार्यक्रम श्री श्याम लीन काशी नाथ जी के समर्पण में यहां का वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ था उसी परंपरा पर हम लोग आज भी उत्सव मनाते हैं.

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by Raniganj correspondent