Site icon Monday Morning News Network

श्याम सेवा समिति की ओर से भजन कीर्तन के साथ खाटू नरेश का भव्य आयोजन

श्याम सेवा समिति की ओर से खार सूली में भजन कीर्तन एवं 56 भोग के साथ खाटू नरेश का भव्य आयोजन किया गया ।

संयोजन कर्ताओं की ओर से विजय छछोरिया ने बताया कि श्याम प्रभु का कीर्तन नवरात्रा के आगमन के पूर्व हम लोगों ने आयोजित किया । इसमें हवन 56 भोग के साथ-साथ इस अंचल के भजन गायकों को लेकर आयोजन किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के प्रमुख भजन गायकों में विवेक बगेरिया ने अपनी प्रस्तुति देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ भजन के माध्यम से श्रोताओं को मन मुगध किया।

समां बांधते हुए भजन गायक दुर्गा पांडे ने प्रस्तुत किया कीर्तन की है रात बाबा आपको यहाँ आना है। वहीं सामूहिक रूप से एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गई । आरती पूजन के पश्चात समापन हुआ। संयोजन कर्ताओं में सरवन भूत ने बताया कि कलयुग के भगवान खाटू नरेश श्याम हारे का सहारा हैं। इनके दरबार में आने वाले को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश आपदा के दौर से गुजर रहा है।

ऐसे सामूहिक भजन कीर्तन पूजा आराधना हवन से विश्वास है कि विश्व का कल्याण होगा श्याम भक्तों का एक ही उद्देश्य है। विश्व शांति विश्व का कल्याण आज पूरे देश में खाटू नरेश का पूजा अर्चना हो रही है देश का भविष्य उज्जवल होगा।

Last updated: सितम्बर 27th, 2019 by Raniganj correspondent