Site icon Monday Morning News Network

राजस्थान के खाटू धाम निशान पदयात्रा का रानीगंज में भव्य स्वागत

कोलकाता के झागरकोटी श्याम मंदिर के स्वर्ण जयंती वर्ष पूर्ति पर श्याम कला भवन की ओर से 31 दिसंबर को निकली राजस्थान खाटू धाम के लिए निशान पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11वें दिन पदयात्रा का रानिगंज में आगमन हुआ। जहाँ विधिवत पूजा अर्चना ,आरती, भजन कीर्तन के पश्चात पदयात्रा आसनसोल की ओर रवाना होगी।

पदयात्रा में 42 श्याम भक्तों की टोली शामिल हुई है। जो कोलकाता से खाटू धाम तक 1826 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। 11 मार्च को पदयात्री खाटू धाम मंदिर में पहुँचकर बाबा को निशान भेंट करेंगे। यात्रा कमिटी के कन्नवेनर संजय मित्तल, सुभाष चंद्र जी शर्मा, पुरुषोत्तम जी शर्मा की अध्यक्षता में 42श्याम भक्तों की टोली शामिल हैं। जिनमें एक महिला भी हैं।

संस्था के मंत्री राजीव कावरा ने बताया कि वर्ष 1992 के बाद दूसरी बार स्वर्ण जयंती के विशेष मौके पर कोलकाता से राजस्थान खाटू धाम तक पदयात्रा निकाला गया है। हर दिन 25 किलोमीटर का यात्रा को निश्चित किया गया है। 1826 की किलोमीटर की लंबी पदयात्रा में अपार लोगों का समर्थन देखकर पदयात्री आत्म विभोर हो गए हैं ।

Last updated: जनवरी 9th, 2019 by Raniganj correspondent