अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा तृणमूल पार्टी ऑफिस कार्यालय से महिलाओं का एक विशाल मिचिल् निकाली गई जिसमें उपस्थित थे जिला सभापति असीमा चक्रवर्ती जिला परिषद सदस्य विष्णु देव नोनिया सुजाता बसु सरकार और तृणमूल कांग्रेस के महिलाएं कार्यकर्ता यह मिचिल् काजोरा बाजार होते हुए सरसों डँगाल मैं समाप्त की गई इस विषय में जिला सभापति असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए स्कीम निकाल रही है कन्याश्री से लेकर लखी भंडार से रूपोश्री तक महिलाओं को मिल रही है इसलिए जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है और सामने ग्राम पंचायत मैं वोट देकर तृणमूल कांग्रेस जिता कर मजबूत बनाएंगे हमारे कार्यकर्ता हर समय आम जनता के साथ खड़ा रहते हैं आज यह हाल है कि जहां एक समय सीपीएम का गढ़ होता था कजोरा पंचायत वहां पंचायत इलेक्शन में कैंडिडेट नहीं मिल रहे हैं खड़ा करने के लिए उन्हें डर है कि जिस तरह तृणमूल कांग्रेस राज्य मैं काम कर रहे हैं इससे तृणमूल कांग्रेस के ही ग्राम पंचायत के इलेक्शन में विजय होगी
Khas kajora trinamul party karaylay mahilawon dawara Vishal raili nikaali gayi

Last updated: जून 27th, 2023 by