Site icon Monday Morning News Network

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खास काजोरा के लोगों ने रामनवमी मनाई

अंडाल(शिवदानी)-अंडाल के खास काजोड़ा हनुमान मंदिर से जय श्री राम युवा मोर्चा पूजा समिति के तरफ से श्रीराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल अखाड़ा का आयोजन किया गया था जिसमें अखाड़ा पूजा स्थल से प्रारंभ हुआ एवं सरसो डंगाल, काजोड़ा बाजार के बाद मेला मैदान में लोगों ने लाठी के हैरत अंगेज करतब दिखाए उसके बाद पुनः खास काजोड़ा हनुमान मंदिर में समापन किया ।

मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत

इस मौके पर जब अखाड़ा सरसो डंगाल से गुजर रहा था वो एक मुस्लिम युवती ने सभी राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर सबका स्वागत किया साथ ही साथ कई जगहों पर काजोड़ा व्यवसाय के लोगों तथा अन्य संगठनों द्वारा मिठाई, शरबत तथा पानी की व्यवस्था की गयी . इस मौके पर जहाँ पूरा क्षेत्र पूरा श्रीराम के जय घोष से गूंज उठा वहीँ बंगाल सरकार के डीजे तथा अस्त्र-शस्त्र को लेकर अखाड़े में नहीं ले जाने की अनुमति के कारण लोगों में नाराजगी भी दिखी ।

सभी दलों के लोग शामिल थे जुलूस में

जुलूस में शामिल तृणमूल नेता विशुनदेव नोनिया, आलोक मण्डल , प्रदीप पोद्दार एवं अन्य

भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयंत मित्रा एवं उनके समर्थक

जुलूस में तृणमूल के कार्यकर्त्ता भी मौजूद एवं भारतीय जनता पार्टी के भी । दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खास काजोरा के लोगों ने रामनवमी मनाई ।

भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जयंतो मिश्रा ने कहा कि हमलोग रामजन्मोत्सव मना रहे हैं किसी की शोकसभा नहीं मना रहे हैं । हिन्दू धर्म में किसी व्यक्ति का भी जन्मोत्सव मनाते हैं तो बाजे गाजे के साथ मनाते हैं फिर ये तो प्रभु श्रीराम जी का जन्मोत्सव है इसमें डीजे तथा अस्त्र-शस्त्र को क्यों रोका गया। ये बंगाल की सरकार हिन्दु तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है प्रभु उनको सद्बुद्धि दे।

Last updated: मार्च 25th, 2018 by Shivdani Kumar Modi