Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा सामग्रियों की खरीदारी

महापर्व छठ की तैयारियाँ शिल्पांचल में हो चुकी है. इसको लेकर दुर्गापुर के विभिन्न छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं. छठ पूजा में लगने वाली सामग्री की खरीदारी करने के लिए बेनाचिटी बाजार, चंडीदास बाजार, माया बाजार, में गेट बाजार तथा पानागढ़ बाजार आदि जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

छठ व्रत करने वाली महिलायेंं खरीदारी कर रही हैं. बांस से बनी सूप, दौरा आदि की बिक्री बाजारों में जोर-शोर से हो रही है और महिलायेंँ खरीदारी में जुटी हुई है. इसके अलावा बाजार में एक सूप, दौरा, नारियल, केला, सेव समेत फल फूल सब्जी विभिन्न सामग्री विभिन्न स्टाॅलों पर बिक रहे हैं. सोमवार की सुबह से ही छठ व्रती और उनके परिजनों ने अपने-अपने स्तर से पूजा सामग्री की खरीदारी की.

टाउनशिप की रहने वाली बबीता सिंह, मंजू सिंह, अनिला सिंह आदि ने बताया छठ के लिए वह थोड़ी-थोड़ी खरीदारी कई चरणों में कर रही हैं. बाजार में काफी भीड़ होने के कारण बाजार करने में समय लग रहा है. कहा कि बाजार करने में बहुत आनंद भी आ रही है और घर के परिजन भी काफी साथ दे रहे हैं. जिसके चलते हम लोगों को भी छठ पूजा करने का अधिक आनंद मिलता है.

Last updated: नवम्बर 12th, 2018 by Durgapur Correspondent