पेड़ ने रोका रास्ता —— होरलाडीह वाया बोर्रागढ़ को जाने वाला मार्ग एक पेड़ के गिर जाने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया हैँ चुकि यह पेड़ कल ही गिरा हैँ फिर भी आज तक इसे हटाया नहीं जा सका हैँ वहीँ सड़क ख़राब के बाद पेड़ का यूँ गिरना भी आम लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम भी नहीं हैँ जबकि पुरे क्षेत्र की सड़कों की अगर बात की जाए तो वो किसी से छुपी हुई भी नहीं हैँ कि इस बरसाती मौसम में उसका हाल और बद् से बदतर हो गया हैँ अब तो पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा हैँ ऐसे में इस पेड़ ने भी आग में घी डालने का काम किया हैँ और रास्ता को अवरुद्ध कर दिया हैँ अगर कोई इंसान होता तो अवश्य उसको हटने के लिए बोला जाता अब तो यह पेड़ हैँ इसको कौन हटायेगा या ये पेड़ अभी और आम जनता की परिस्थिति की परीक्षा लेगी अब तो भगवान जाने किन्तु समाचार लिखे जाने तक यह पेड़ अभी भी आम जनता का रास्ता रोककर ख़डी हैँ
संवाददाता – मो. जैनुल आब्दीन