Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में मंत्री मलय घटक ने किया खादी मेला का उद्घाटन

आंचलिक खादी मेला

दुर्गापुर: शुक्रवार की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार शहर के गांधी मोड़ स्थित आंचलिक खादी मेला का उद्घाटन राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक, कुटीर लाघु व खुदरा मंत्री स्वपन देवनाथ, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, पश्चिम वर्धमान जिला परिषद विभागाध्यक्ष रूपेश यादव, दुर्गापुर नगर निगम के उप-मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

मेला दस दिनों तक चलेगा

मेला में 78 खादी के स्टाॅल लगाए गए है । पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से बड़े-छोटे व्यवसायी आये है। । मंत्री मलय घटक ने कहा खादी की लोकप्रियता को देश के महापुरूष महात्मा गांधी ने बढ़ाया था । कुछ सालों से खादी लुप्त हो गया था मगर राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खादी के कपड़े को बढावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में खादी मेला को लगने का आदेश दिया है , ताकि हर जिले में छोटे-बड़े खादी व्यवसाय को बढावा मिल सकें।

गौरतलब है कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही खादी को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया था। उन्होने देश के नागरिकों तथा राज्य सरकार से खादी को प्रत्साहित करने का आह्वान किया था। उसके बाद से ही पूरे भारत में मृतप्राय हो चुकी खादी उद्योग में एक बार फिर से तेजी लौट रही है।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2018 by Durgapur Correspondent