Site icon Monday Morning News Network

केरोसिन गोदाम में केरोसिन लीकेज से मची अफरातफरी , सुरक्षा में भारी लापरवाही

सुरक्षा मानकों पर गोदाम में दिखी भारी लापरवाही

सुरक्षा मानकों पर गोदाम में दिखी भारी लापरवाही

रानीगंज स्थित रामबगान के केरोसिन गली में सुबह करीब 9 बजे अचानक बहुत सारे लोगों का भीड़ जमा हो गयी  और शोर शराबा होने लगा ।   राम बगान में करीब 25-30 सालों से जुगल किशोर गुप्ता का केरोसिन का डिपो चलाया जा रहा है ।  मामला यह था कि केरोसिन के ड्रम में लीकेज होने के कारण गोडाउन में पूरा केरासिन भर गया और सड़क के ऊपर तक आने लगा । लोगों ने देखा तो किसी तरह डिपो के मालिक जुगल किशोर गुप्ता को मामले के बारे में बताया । उनके आने तक स्थानीय लोगों ने कपड़े वगैरह से किसी तरह सारे केरोसिन को साफ किया । जब डिपो के मालिक आया तो लोगों का आक्रोश फुट पड़ा । लोगों में यह डर था कि अगर गलती से भी आग लग जाती तो न जाने कितने के  जान-माल  का नुकसान हो जाता । लोग काफी गुस्से में थे और डिपो बन्द करने या वहाँ से दूसरे जगह हटाने की मांग कर रहे थे ।

केरोसिन गोदाम में सुरक्षा पर भारी लापरवाही

लोगों का कहना है कि रात से ही ड्रम से केरोसिन लीक हो रहा है । घटना तो तब और गंभीर हो गया जब अन्दर देखा गया कि सैकड़ों की संख्या में केरोसिन के ड्रम रखे हुए है, बड़े-बड़े खुले टैंक बने हुए है जिसमें केरोसिन भरा पड़ा है और ठीेक उसके पास ही इलेक्ट्रिक का बोर्ड है तथा तार यूँ ही खुले पड़े हैं । फायर इक्यूपमेंट का तारीख फेल हो चुका है  और तो और गोडाउन परिसर में ही शराब और सिगरेट पी कर बोतल भी फेंका हुआ हैं । फायर इक्यूपमेंट के बारे में पूछने पर डिपो के मालिक ने कहा कि फायर इक्यूपमेंट घर से मेरा आदमी ला रहा है तकरीबन 20 मिनट के बाद उनके घर से नया फायर इक्यूपमेंट लाया गया । इससे भी स्थानीय लोग काफी नाराज थे कि फायर इक्यूपमेंट पहले से क्यूँ नहीं रखा गया था ।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

वकील सिंह ने बताया कि इस तरह का घटना पहले भी कई बार हो चुका है । इसकी शिकायत भी की गई और आश्वासन दे कर बात को दबा दिया जाता था, लेकिन आज जो हुआ ये काफी डरावना है जो सोच कर कर भी डर लगता है कि किसी कारणवश  कहीं  से आग लग जाती तो क्या होता ।

फायर ब्रिगेड ने फोन काट दिया

विजय सिंहा जी ने बताया कि हमलोगों ने दमकल में फोन किया तो वहाँ पर जिसने फोन उठाया वे बोले कि ड्यूटी आॅफिसर नहीं आया है और दो-तीन बार फोन करने पर फोन बन्द कर दिया गया । फिर पंजाबी मोड़ फांड़ी से ऑफिसर आये मामले को शांत किया गया और डिपो के मालिक और स्थानीय लोगों को थाने बुलाया गया और मामले के बारे में बात की गई ।

गोदाम हटाने की बात कबूली

जुगल किशोर गुप्ता से पूछने पर उन्होंने ने कहा कि में गाड़ी बुला कर यहाँ से जितना हो सकता है केरोसिन हटवाने की काशिश करता हूँ और यहाँ से गोडाउन को हटाने की भी प्रयास करूगाँ पर आप जानते है यह सरकारी काम है और इसमें कितना समय लगेगा यह बताना मुश्किल है । इस बाबत जब फुड इन्सपेक्टर से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो वे व्यस्त होने की बात कह कर बाद में बात करने को कह कर फोन काट दिये । मामला कितना गंभीर है इसकी भी उन्हें फिक्र नहीं है ।


संवाददाता : संजीत गुप्ता 

Last updated: फ़रवरी 21st, 2018 by Raniganj correspondent