Site icon Monday Morning News Network

केंदुआडीह थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर में अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग और बम्बाजी कई लोग हुए घायल पुलिस ने संभाला मोर्चा

धनबाद, के केंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना हुई,जानकारी के अनुसार आधे घंटे तक बमबाजी और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा ईलाका गूंजता रहा.इस दौरान उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं.यह घटना केंदुआडीह थाने क्षेत्र के बासुदेवपुर यादव बस्ती में घटी हैँ
जहाँ की दो दिनों से चल रही थी दो गुटों के बीच में तनातनी उसी का परिणाम आज बासुदेवपुर यादव बस्ती में देखा गया जहाँ कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व कायम करने को लेकर बीती रात दो गुटों में जमकर मारपीट, गोलीबारी एवं बमबाजी की घटना हुई.बताया जाता है कि केंदुआ यादव बस्ती एवं केंदुआ खटाल के लोगों में कोयला चोरी में वर्चस्व कायम करने के लिए दो दिनों से तनातनी चल रही थी.
अवैध कोयला कारोबार को लेकर बम धमाकों से सहमा पूरा इलाका
आधे घंटे तक यादव बस्ती में बम के धमाकों एवं गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा वहीँ घटना से पूरा इलाका सहम गया हैँ उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ भी की और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है. यहां तक की महिला एवं बच्चों को भी पीटा गया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं. जिसमें की कुछ का ईलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी के हताहत की कोई सुचना नहीं हैँ वहीँ
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा,और खोखा बरामद किया हैँ आपको बता दें कि पहले भी कई बार यादव बस्ती, खटाल बस्ती, खटीक बस्ती में वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग एवं बमबाजी जैसी घटना घट घट चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा एवं घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. दोनों बस्ती में फिलहाल तनाव का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस अभी भी वहां पर कैंप कर रही है वहीँ केंदुआ थाना प्रभारी ने कहा हैँ कि किसी को भी विधि वयवस्था बिगाड़ने का हक़ नहीं हैँ और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी वहीँ पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Last updated: अगस्त 19th, 2022 by Arun Kumar