Site icon Monday Morning News Network

केन्दुआ यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग में चली गोली हुआ तोड़फोड़, प्रशासन रेस एएसपी और सिटी एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना,सीसीटीवी में कैद हुए वारदात

धनबाद। बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 में चल रहे यूसीसी बीएलए-इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने जमकर तोड़-फोड़ मचाया। 8-10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी की खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना के बाद वहाँ काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसके अलावे चार लाख की संपत्ति का भी नुकसान पहुँचाई गई। यह सारी वारदात सी सी टी वीं में रिकार्ड हो गया है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने घटना की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं । आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि देर रात में पहुँचे अपराधियों ने धावा बोला। लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए उनके द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई। कंपनी को तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा जोर जोर से चिल्लाकर धमकी भी दी जा रही थी। अपराधियों के द्वारा कहा जा रहा था कि जबतक उन्हें रंगदारी नहीं मिलेगी तब तक इस तरह की घटना घटती रहेगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी में नियोजन के नाम पर लगातार लोगों के द्वारा आंदोलन किए जा रहा था। आंदोलन के दौरान कंपनी बन्दी का भी समाना करना पड़ता था। प्रशासन के द्वारा यहाँ धारा 144 लगाया गया है। मौके पर पहुँचे एएसपी ने कहा कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के बाद दोपहर को सिटी एसपी आर रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुँचकर पूरे मामले की जानकारी ली और कंपनी के सीसीटीवी में कैद पूरे घटनाक्रम को भी देखा। मीडिया से बातें करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा। मौके पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उराँव दल बल के साथ मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by Arun Kumar