धनबाद – केंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधर मोड़ पर एक युवक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ाया,
केंदुआ थाना में धनबाद डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बतलाया कि गोधर बस्ती के समीप एक संदिग्ध अवैध आग्नेयास्त्र लेकर घुम रहा हैँ इसी को संज्ञान में लेकर एक टीम पु०नि० सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पु०अ०नि० अभिमन्यु चौधरी, सशस्त्र बल के साथ गोधर मोड़ नेपाल रवानी स्मारक चौक के पास पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल सं0-JH10CP-4843 को संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे घूम रहा था, जैसे ही पुलिस गाड़ी उसके पास पहुँची तो वह व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। तब संदेह के आधार पर उसे पकड़ा गया एवं पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता नन्दकिशोर राम, पता-काली बस्ती प्राईमरी विद्यालय के पास नयाडीह 07 नम्बर कुसुण्डा, थाना-केन्दुआडीह जिला-धनबाद बताया। उक्त व्यक्ति की जब का तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके कमीज के अंदर से एक बड़ा सा काला रंग का कारबाईन नुमा 315 बोर का देशी कट्टा एवं उसमें एक 315 का गोली लोडेड बरामद किया गया। वहीँ अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।डीएसपी दीपक कुमार ने कहा की अपराध के निरंतर को लेकर जानता से आग्रह है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या किसी अप्रिय घटना के बारे जानकारी होने पर तत्काल एक नम्बर जारी कर सुचना देने का आग्रह किए (9431706374 )पर सूचना दे , सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी ।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कारबाईन नुमा 315 बोर का देशी कट्टा एक 02. 315 बोर का गोली एक, लाल काला रंग का होण्डा साईन SP-125 CC मोटरसाईकिल सं0-JH10CP-4843 जप्त किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरोध केन्दुआडीह थाना काण्ड सं0-46/2024, दिनांक-02.05.2024, धारा-25(1-13) A/26 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है । छापामारी दल में पु०नि० राम नारायण ठाकुर, थाना प्रभारी केन्दुआडीह थाना। , पु०अ०नि० अभिमन्यु चौधरी , आरक्षी-182 नरेन्द्र कुमार बैठा , आरक्षी-627 भलेरियानुसा सारस थे,