Site icon Monday Morning News Network

केंदुआ, बी ए नार छठ तालाब के पास चले आ रहे हैँ मेले का हुआ आज समापन छठ मेला के आखिरी दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

केंदुआ थाना क्षेत्र के बी ए नार आठ नंबर में माँ छठ महापर्व की पूजा के दिन से चले आ रहे मेला का आज समापन हो गया,यह मेला माँ छठ पूजा के दिन से ही शुरू हुई थी और लगातार जारी थी मेला कमिटी के अनुसार आसपास से आने वाले श्रद्धालू माँ छठ की इस अद्भुत मूर्ति का दर्शन करके काफी रोमांचित हो रहे हैँ मेला में झूले से लेकर कई तरह की दुकाने हैँ झूला में बच्चों का आनंदित होना अपने आप में भी स्वाभाविक हैँ वहीँ केंदुआ थाना की पूरी पुलिस टीम एक्टिव मोड में इस पुरे मेला में लगातार मेला कमिटी के साथ मिलकर मेले को आजतक सही रूप से देख रेख कर रही हैँ और साथ ही साथ पुलिस टीम सभी आने वालों श्रद्धांलुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसका भी ख्याल रखने का काम कर रही हैँ मेला की समापन के साथ ही सभी श्रद्धालू खुशी पूर्वक माँ छठ महापर्व को अगले वर्ष की आस में मेले में आ रहे हैँ आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेले में काफी गहमा गहमी भी देखी गई वहीँ केंदुआ थाना की पुलिस भी काफी सक्रिय थी जिससे की किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई वहीँ सभी श्रद्धांलू मेला में आकर काफी खुश नजर आ रहे थे माँ छठ की महिमा अपरम्पार रहे इस मेले में आनेवाले लगभग सारे श्रद्धालू यही भक्ति भाव से माँ की मूर्ति को निहार रहे थे

Last updated: नवम्बर 8th, 2022 by Arun Kumar