Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना केंदा क्षेत्र

ईसीएल इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना केंदा क्षेत्र

पांडवेश्वर । बीते 29 दिसंबर को ईसीएल की इंटर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया, बंकोला क्षेत्र की मेजबानी में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में ईसीएल की सभी क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया । बुधवार को केंदा क्षेत्र और कुनुस्तोरिया क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें केंदा क्षेत्र ने एकतरफा मैच पर दबाव बनाते हुए तीन गोल से कुनुस्तोरिया क्षेत्र को हराकर इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया ।

ईसीएल के महाप्रबंधक कल्याण एवं सी एस आर एम के सिंह विजेता टीम को पुरस्कार दिया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ईसीएल की सभी खेल-कूद समेत सांस्कृतिक गतिविधियाँ बन्द थी, लेकिन कोरोना पर काबू मिलते ही सभी गतिविधियाँ शुरू होने से हमलोगों ने भी अपने श्रमिक खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखाने के लिये मौका दिया और फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन होना इसका सबूत है। मैन आफ द मैच का पुरस्कार केंदा क्षेत्र के खिलाड़ी सोबिक मंडल को मिला जबकि मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार भी केंदा क्षेत्र के खिलाड़ी सोमनाथ मद्दी को दिया गया । इस अवसर पर बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू समेत अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent