Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द की अहम् बैठक

बैठक करते कायस्थ समिति के पदाधिकारी

सीतारामपुर -राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द नियामतपुर द्वारा सीतारामपुर में एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में नियामतपुर, कुल्टी, बराकर आदि जगहों के सदस्य शामिल हुए थे. जिसमें संस्था का विकास और संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा हुई. बैठक के दौरान सत्यरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस संस्था की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों की उन्नति और सही मार्गदर्शन है. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज में शिक्षा और सम्पन्नता है, लेकिन कुछ क्षेत्र में हमलोग पिछड़े हुए है और उसी कमी को पूर्ण कर अपने समाज व लोगों को आगे बढ़ाना है, ताकि हमलोग भी सामाजिक स्तर पर अग्रिन रहे और देश के विकास में सहभागिता दे सके. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आगामी 12 जून को एक भव्य व विशाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बंगाल समेत अन्य राज्यों के कायस्थ समाज से जुड़े लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे. जहाँ एक दूसरे के साथ परिचय होगा, जिससे भविष्य में आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रसस्त होगा. साथ ही जो आजकल की सबसे बड़ी समस्या वर-वधु ढूंढने की है, वो इस समागम कार्यकर्म के तहत कम करने की चेष्टा की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने से सभी का समानंतर विकास होगा. मौके पर मनोज लाला, संजय लाला, मनोज वर्मा, सत्यरंजन श्रीवास्तव, कुंदन लाला, रामजी लाल, पंकज सिन्हा, राजेश वर्मा, बी.बी.लाल, सचिन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Last updated: जून 4th, 2018 by News Desk