गोमो के शहीद गढ़ा में शनिवार को देर रात मिल्लत निजामिया कमिटी की ओर से सैयद हज़रत अनजान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर 62 वाँ उर्स के मौके पर चादर पोशी कर दुवाएं फातेहा पढ़ी गयी। साथ ही शानदार कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी नेता दीप नारायण सिंह थे जिन्होंने बाबा के मजार पर चादर पोशी किए, साथ ही कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किये। मौके पर हजारों लोगों ने अपने चहेते नेता का जोरदार स्वागत किया।
उर्स में समाज के सभी समुदाय के महिला एवं पुरुष बच्चे सभी शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शहजादा नशीं मो0 सलीम सहरवर्दी, अर्जुन श्रीवास्तव अध्यक्ष, सगीर मंसूरी सचिव, गुरमीत सिंह पूर्व मुखिया ,हन्नान अंसारी उप मुखिया, मो0 सियासत, मो0 अकरम, मुस्ताक अहमद सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
Last updated: फ़रवरी 29th, 2020 by