Site icon Monday Morning News Network

कवड्डी प्रतियोगिता में पांडेश्वर डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित सीबीएससी बोर्ड संचालित स्कूलों द्वारा आयोजित छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में पांडेश्वर डीएवी पब्लिक स्कूल ईसीएल ने ओम वेली पब्लिक स्कूल को फाइनल मुकाबला में पराजित करके लड़कियों के सीबीएससी कबड्डी प्रतियोगिता जीत लिया. पांडेश्वर डीएवी पब्लिक स्कूल के कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कियों की दस सदस्यीय टीम शुरू से ही जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.

डिफेंडर कोमल कुमारी और रेडर में पायल खातून ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को विजयी बनाने के साथ डिफेंडर और रेडर का भी पुरस्कार अर्जित किया. रायपुर से जैसे ही फाइनल मैच में पांडेश्वर डीएवी की जीत की खबर प्राचार्य देवकी रंजन मोहंती को पहुँची उन्होंने खेल परीक्षक रणवीर सिंह के परिश्रम और छात्राओं को बधाई संदेश भेजा और खुशी का इजहार किया. प्राचार्य ने डीएवी पांडेश्वर के चैयरमैन सह क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा को भी जीत की खबर दी, तो महाप्रबंधक ने छात्राओं की कबड्डी खेल की प्रंशसा के साथ जीत की बधाई दिये.

Last updated: अक्टूबर 13th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent