Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने मनाया कौमी एकता सप्ताह

चितरंजन, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में कौमी एकता सप्ताह दिनांक 19 से 25 नवंबर 2017 के अंतर्गत आज प्रशासनिक भवन में “कौमी एकता दिवस” पर अपराह्न में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. वी. पी. पाठक , महाप्रबंधक / चिरेका ने इस सेमिनार की अध्यक्षता की. इस अवसर पर रजनीश अरोड़ा , प्रिंसिपल मुख्य यांत्रिक अभियंता , ए. के. सिंघल , प्रिंसिपल मुख्य विद्युत् अभियंता, श्रीकांत राय , प्रिंसिपल मुख्य सामग्री प्रबंधक, रविज सेठ ,प्रिंसिपल वित्त सलाहकार , जी. श्रीनिवास राव , प्रिंसिपल मुख्य कार्मिक अधिकारी , एम के गुप्ता , मुख्य विद्युत् अभियंता/ डी & डी , एस. सी. स्वाइयें ,मुख्य यांत्रिक अभियंता /लोको , डी. सी. चौधरी , प्रिंसिपल मुख्य इंजीनियर, वी मुंडैया , मुख्य यांत्रिक अभियंता/ विनिर्माण ,पी. राम , मुख्य विद्युत् अभियंता / लोको, ऐ. के. केसरी , मुख्य विद्युत् अभियंता/ कर्षण मोटर , पी. एन. पाण्डेय ,मुख्य सामग्री प्रबंधक; श्री डी. के. मण्डल ,मुख्य यांत्रिक अभियंता / स्टील फाउंड्री ;श्री पी. के. खत्री , मुख्य विद्युत् अभियंता/ पी & आई ; श्री पी. पी. राजू , महा- महाप्रबंधक के सचिव , अनुराग अग्रवाल, उप- महाप्रबंधक, डॉ अजय कुमार , वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी ने भाग लिया. उपस्थित अधिकारियों ने “कौमी एकता दिवस” पर अपने अपने वक्तव्य रखे. मुख्य अतिथि ने भी अपने वक्तव्य में राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने पर बल दिया.

चिरेका में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए “कौमी एकता सप्ताह” प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.

Last updated: नवम्बर 20th, 2017 by kajal Mitra