Site icon Monday Morning News Network

कतरास स्थित गुरुद्वारा में शहीदी गुरपूर्व मनाया गया

धनबाद कतरास-दिनांक 27 दिसंबर 2018 दिन गुरुवार को कतरास स्थित रानी बाजार गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों और उनकी माता का शहीदी गुरपूर्व मनाया गया । आज उनकी याद में रखा गया पाठ की समाप्ति की गई । धनबाद से आए कीर्तनी माता गुजरी कीर्तनी जत्था ने कीर्तन किया जिसमें उन्होंने गुरजीत सिंह जी के बारे में बताया । मुगलों की एक विशाल सेना जिसका नेतृत्व वजीर खां कर रहा था हिंदू कौम की रक्षा करते उनके दो पुत्र चमकौर के युद्ध में शहीद हो गए । उनके दोनों पुत्रों जिनकी आयु महज 6 वर्ष और 8 वर्ष थी । उनको मुगलों ने दीवारों में जिंदा चुनवा दिया। गुरु गोविंद सिंह जी ने किस तरह धर्म की रक्षा करते हुए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर दिया । संगत ने बताया की सिख कौम हमेशा सेवा के लिए आगे रहती है, और हमेशा आगे रहेगी।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की तरफ से लंगर लगाये गए

कार्यक्रम के समापन के बाद संगतो ने लंगर लगाया । इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह काके. हरीमहेंद्र सिंह , मेहताब सिंह, हरभजन सिं,ह बलबीर सिंह, सोनी सिंह, हरजीत सिंह,  लल्लू भाई गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्रीत कमल सिंह, हरप्रीत सिंह , सरदूल सिंह, हरजिंदर सिंह, काकू मनोज गंभीर अंकित सलूजा प्रियांशु सलूजा रंजीत सिंह, संतोष चांद गुरदीप सिंह, चावला इंदरजीत सिंह, बलजीत सिंह और महिलाओं में जसवंत कौर, आज्ञा कौर, बलजीत कौर, जसवीर कौर, सुप्रीत कौर, सिमरन कौर, कुलदीप कुमार , गुरप्रीत कोर , श्वेता कौर, रवनीत कौर, परमजीत कौर, गुरदीप कौर और कई संगत उपस्थिति थे ।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by Pappu Ahmad