Site icon Monday Morning News Network

कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रह गए आंदोलनकारी

5 जनवरी को मेमू की प्रतीक्षा में मेमू नहीं आने से निराश आंदोलनकारी

धनबाद -चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांगों को लेकर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन “रेल दो या जेल दो” पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में 553वें दिन महाधरना अनवरत जारी है।

5 जनवरी से मेमू चलाने का कोई आदेश नहीं मिला था मण्डल रेल प्रबन्धक को

पार्षद विनोद गोस्वामी ने आज धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से दूरभाष पर कतरासगढ़ स्टेशन से लिंक लाइन निचितपुर होकर राँची तक चलने वाली मेमू ट्रेन के बारे में बातचीत हुयी । डीआर एम मिश्रा ने कहा कि अब तक रेलवे बोर्ड से कोई भी आदेश नहीं आया है , अगर दिनाँक 5-01 -2019 से ट्रेन चलने की होती तो कम से कम पाँच दिन पहले आदेश आ जाता लेकिन कोई सूचना मुझे नहीं मिली है । उन्होंने अपने स्तर से बात की है । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कतरासगढ़ स्टेशन को चालू करना शामिल नहीं है । बोर्ड के आदेश आने के बाद ही ट्रेन को कतरासगढ़ स्टेशन से चालू किया जाएगा ।

डीसी लाइन चालू करने तक महाधरना जारी रहेगा

महाधरना मंच के नेतृत्वकर्ता पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि आंदोलनकारियों का हौसला अभी कम नहीं हुआ है । जब तक डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो जाता संघर्ष जारी रहेगा । 2019 तक अगर डीसी लाइन चालू नहीं होता है तो जरूरत पड़ी तो 2020 तक महाधरना देंगे । किसी भी कीमत पर केंद्र और राज्य सरकार को डीसी लाइन को चालू करना ही होगा । जब तक डीसी लाइन शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जनहित में जारी रहेगा । सरकार जल्द से जल्द कतरासगढ़ स्टेशन को चालू करें और डीसी लाइन को धनबाद से चंद्रपूरा रेल लाइन को दुरुस्त कर डीजीएमएस से अनुमति प्राप्त कर डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन करे नहीं तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जनता सरकार और जनप्रतिनिधियों को जबाब देगी ।

महाधरना में मुख्य रूप से राम कुमार शर्मा प्रभात केडिया किशन पंडित ललित सिंह प्रभात कुमार राजा अंसारी विनोद विश्वकर्मा मदन मोहन पांडेय विजय चावला सुनील पांडेय विजय गुप्ता मोहमद अख्तर कमाल खान रिंकू कुमार मनोज गुप्ता सुनील कुमार राकेश पंडित राकेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 4th, 2019 by Pappu Ahmad