Site icon Monday Morning News Network

कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने राहुल चौक के पास पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब, भिंडी-बैगन ऊपर नीचे शराब की खेप,कतरास में पकड़ाया

कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने राहुल चौक के पास पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब, भिंडी-बैगन ऊपर नीचे शराब की खेप,कतरास में पकड़ाया

धनबाद/ कतरास। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिये भी एक बड़ा प्रश्न सामने आ रहा है कि आखिर शराब बंदी क्यों की? कल सुधा डेयरी के भेंन में शराब की खेप पकड़ा गया.आज रात साढ़े 10 बजे बिहार ले जा रहे सब्जी मंडी बनाकर पिकअप भेंन में शराब की खेप को कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने राहुल चौक के पास पकड़ लिया। चालक फरार हो गया। लेकिन खलासी पकड़ा गया।

भेंन धनबाद पुराना बाजार से शराब लेकर बिहार जा रहा था। भेंन के ऊपर भिंडी व बैगन रखा था। जबकि नीचे शराब की फैक्ट्री लगी थी। मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद खाकी वालों की चांदी हो गयी है। झारखंड, यूपी, नेपाल सहित अन्य से सटे बॉर्डर से प्रतिदिन करोड़ों का का माल बिहार जा रहा है। जिसमें अधिकांश माल डी रहता है। उसे बिहार के लोग पी रहे है और मौत को गले लगा रहे है। ऐसा कई केस सामने भी आ चुका है। लेकिन क्या करें कमाऊ एक, परिवार के सदस्य दर्जनों फिर भी मुखिया कहलाता है।

भिंडी की बोरियों में भरकर बिहार ले जा रहे 52 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

धनबाद/कतरास। कतरास पुलिस ने बिहार ले जा रहे 52 पेटी शराब के साथ चालक किशुन महतो से पूछताछ कर रही है.कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने पीसी कर बताया कि (सब्जी) भिंडी की बोरियों में इस तरह शराब के जखीरा को छुपा कर ले जाया जा रहा था कि किसी को भी पता नहीं चलता।लेकिन हमारी टीम ने उसे बरामद कर लिया।

गिरफ्तार चालक समस्तीपुर का ही है। जबकि भागा मुकेश राय भी का रहने वाला है। मामले में किशन, मुकेश के अलावा गाड़ी मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि जब्त शराब नकली है.सिर्फ ब्रांड अलग अलग है।

Last updated: मई 23rd, 2021 by Arun Kumar