कतरास (धनबाद)। शहर के मुख्य मार्ग पर पार्किंग करनेवालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस की इस कार्यवाही से थाना चौंक से कतरी नदी तक जहाँ तहाँ सड़क के किनारे चार पहिया वाहन व बाइक लगाने वालों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने बाइक सवार न सिर्फ मास्क की जाँच की, बल्कि सड़क के किनारे बाइक लगाने पर लोगों डाँट फटकार लगाया।
सड़क के किनारे जहाँ-तहाँ वाहन व बाइक लगने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा इलाहाबाद बैंक के समीप तथा कई दुकानों के सामने बाइक लगा पाया। पुलिस ने चेतावनी देकर चलता किया। बाइक सवार का कहना है कि बैंक या दुकान के सामने पार्किंग नहीं होने तथा बाइक चोरी होने की डर से हमलोग सड़क के समीप बाइक लगाकर चले जाते हैं।
Last updated: अप्रैल 15th, 2021 by