कतरास के हिल टॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने पहुंचे लोगों और मजदूरों में हुई भिड़ंत में कई हुए घायल
कतरास के हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें दोनों पक्षों से कई लोगों के घायल होने की खबर है. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के समर्थकों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन एवं विस्थापन समेत कई मांगों को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते पूरा का पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडा के साथ भिड़ गए.
वहीँ मौके पर मौजूद सीआईएसएफ और पुलिस बल ने मामला शांत कराया.प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेडीह और बेलदारिया बस्ती के ग्रामीण विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराए जाने का आंदोलन पूर्व निर्धारित था जो की घटना का मुख्य कारण बना,
वादाखिलाफ़ी के कारण यूनियन के बैनर तले ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कंपनी के गुर्गों ने हमला कर दिया जिससे की पूरा ईलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जबकि कई लोग घायल हो गए वहीँ सुचना पाकर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया समाचार लिखें जाने तक स्तिथि नियंत्रण में हैं किन्तु तनावपूर्ण बनी हुई हैं