धनबाद,कतरास में अवैध लकड़ी गोदाम में वन विभाग का छापा लाखों की अवैध लकड़ी हुई जब्त,
धनबाद,कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतरास बाजार के निचीतपुर स्टेशन जाने वाले रास्ते में अवैध लकड़ी गोदाम में लाखों का अवैध लकड़ी वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की है वन विभाग के सहायक वन संरक्षक धनबाद एके मंजुल ने बताया कि बिना लाइसेंस का लकड़ी गोदाम वर्षों से चलाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर हमारी टीम ने छापेमारी किए जहाँ से हम लोगों ने गोदाम में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की है जब्ती करने के बाद उक्त अवैध गोदाम को सील कर दिया जाएगा वन विभाग के कई अधिकारी एवं लोकल पुलिस मिलकर उक्त गोदाम में छापामारी की वर्षों से चल रहा था अवैध गोदाम वन विभाग तोपचांची की टीम के द्वारा इस छापेमारी में शामिल एके मनजूल ने बताया कि लाइसेंस के लिए गोदाम संचालक ने अप्लाई किया था लेकिन लाइसेंस नहीं मिला था बिना लाइसेंस के अवैध गोदाम चल रहा था यह अवैध गोदाम वहीँ गोदाम के मालिक जगन्नाथ साव एवं अमित साव बताये जा रहे हैँ वहीँ वन विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा इस अवैध गोदाम की लगातार जाँच की जा रही थी