Site icon Monday Morning News Network

कतरास के अंगारपथरा में बंद पड़ा स्कूल हुआ जमींदोज

कतरास के कांटा पहाड़ी में बंद पड़े स्कूल का एक कमरा जमींदोज हुआ,

धनबाद – कतरास के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांटा पहाड़ी भूली क्वार्टर के पास बंद पड़े न्यू प्राथमिक विद्यालय का एक कमरा जमींदोज हो गया।वहीँ उस बंद कमरे में अरुन कुमार भुइयां अपने परिजनों के साथ रहते थे। घटना में अरून के परिजन तो बाल-बाल बच गये किन्तु उसका सारा सामान धरती के नीचे चला गया। जबकि भुक्तभोगी अपने परिजनों के साथ मुआवजा और सुरक्षित जगह बसाने की मांग को लेकर भू धंसान स्थल पर ही धरना पर बैठ गए हैं।
वहीँ जानकारी मिलने के पश्चात जनता मजदूर संघ के कई सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल भुक्तभोगी को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। साथ ही बीसीसीएल के किसी अधिकारी के नहीं आने पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भुक्तभोगी को उचित मुआवजा और शिफ्टिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना देंगे, वहीँ इस मामले को लेकर बी सी सी एल के आला अधिकारीयों से बातचीत जारी थी,

Last updated: अगस्त 13th, 2024 by Arun Kumar