कतरास,कांग्रेसियों ने अपने ही जिला अध्यक्ष का पुतला फूंका और हद में रहने की नसीहत भी दी,सेख गुड्डू के खिलाफ दिए बयानों को लेकर आक्रोशित है कार्यकर्ता
कतरास, कांग्रेसियों ने अपने ही दल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का कतरास थाना चौक पर पुतला फूंका।मामले के सन्दर्भ में कांग्रेस समर्थक अनीस अरबी, व सुभाष बंसल एवं निजाम खान ने बताया कि बीते दिनों संतोष सिंह ने मीडिया में यह बयान दिया था कि शेख गुड्डू कौन हैऔर हम उसको नहीं पहचानते हैं जिससे हम कांग्रेसियों के दिल को ठेस पहुंची है जबकि संतोष सिंह अपनी जबान पर लगाम लगाए और अपनी मानसिकता में सुधार लाएं नहीं तो पार्टी से बोरिया बिस्तर बांध ले। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि संतोष सिंह को हर हाल में शेख गुड्डू से माफी मांगनी होंगी पुतला दहन के मौके पर रहमान, शेख निजामा खान,बड़कू खान, शमशेर खान, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद आमिर,सोनू कुमार, महफूज रियाज, आदि कई कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।