राजगंज थाना क्षेत्र के बार्डर जरमुनि गाँव के परमेश्वर सिंह एवं घनश्याम सिंह की संपत्ति एसबीआई ब्रांच कतरासगढ़ के द्वारा उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार सीओ बाघमारा राजेश कुमार और राजगंज थाना के पुलिस बल की उपस्थिति में परमेश्वर सिंह एवं घनश्याम सिंह की संपत्ति को अपने कब्जे में लिया ।
बताया जाता है कि उक्त दोनों लोगों ने एसबीआई ब्रांच कतरास से दस लाख का लोन लिया था। उसके बाद उक्त लोन को चुकता नहीं किया गया। जिस कारण सरफेसी एक्ट के तहत संपत्ति को अपने कब्जे में बैंक के द्वारा लिया गया। आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को समय 2:00 उक्त संपत्ति को एसबीआई बैंक अपने कब्जे में ले ली।
सरफेसी एक्ट में संपत्ति जब्त करने के समय में मुख्य रूप से उपस्थित चीफ मैनेजर अलखदेव प्रसाद सिन्हा, कतरास ब्रांच एसबीआई शाखा उसके अलावा शशि भूषण कुमार, सुरजीत कुमार, अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।