Site icon Monday Morning News Network

कतरास ब्रांच एसबीआई बैंक के द्वारा राजगंज के रहने वाले परमेश्वर सिंह और घनश्याम सिंह की संपत्ति को लिया अपने कब्जे में

राजगंज थाना क्षेत्र के बार्डर जरमुनि गाँव के परमेश्वर सिंह एवं घनश्याम सिंह की संपत्ति एसबीआई ब्रांच कतरासगढ़ के द्वारा उपायुक्त महोदय के आदेशानुसार सीओ बाघमारा राजेश कुमार और राजगंज थाना के पुलिस बल की उपस्थिति में परमेश्वर सिंह एवं घनश्याम सिंह की संपत्ति को अपने कब्जे में लिया ।

बताया जाता है कि उक्त दोनों लोगों ने एसबीआई ब्रांच कतरास से दस लाख का लोन लिया था। उसके बाद उक्त लोन को चुकता नहीं किया गया। जिस कारण सरफेसी एक्ट के तहत संपत्ति को अपने कब्जे में बैंक के द्वारा लिया गया। आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को समय 2:00 उक्त संपत्ति को एसबीआई बैंक अपने कब्जे में ले ली।

सरफेसी एक्ट में संपत्ति जब्त करने के समय में मुख्य रूप से उपस्थित चीफ मैनेजर अलखदेव प्रसाद सिन्हा, कतरास ब्रांच एसबीआई शाखा उसके अलावा शशि भूषण कुमार, सुरजीत कुमार, अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 11th, 2021 by Arun Kumar